19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में हार पर छलका रोहित शर्मा का दर्द, कहा- ‘स्कोर में और 20-30 रन जुड़ते तो…’

हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी सामने आया. उन्होंने कहा कि परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा. लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता.

मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को हुए आइसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ छठी बार विश्व विजेता बना. इसी के साथ करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया. लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी. कप्तान रोहित शर्मा पहली बार एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनने का सपना संजोये थे, लेकिन पैट कमिंस की टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि क्यों वह विश्व क्रिकेट की शीर्ष टीम है.

भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से 137 रन की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत इस तरह जोहानिसबर्ग में 2003 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने में विफल रहा.वहीं, हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दर्द भी सामने आया. उन्होंने कहा कि परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा. लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता. बता दें, टीम को इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में भी इसी टीम ने उसे शिकस्त दी थी.

पीएम मोदी ने भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया, ऑस्ट्रेलिया को जीत की दी बधाई

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां आइसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की तो वहीं विजेता टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी. मोदी ने भारत की हार के बाद टीम की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा.प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा : प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा : विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ. ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई.

ऑस्ट्रेलिया की जीत का सफर

पहला मैच : ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में भारत से छह विकेट से हार गया

दूसरा मैच : ऑस्ट्रेलिया लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से 134 रन से हार गया

तीसरा मैच : ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

चौथा मैच : ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरू में पाकिस्तान को 62 रन से हराया

पांचवां मैच : ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में नीदरलैंड को 309 रन से हराया

छठा मैच : ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया

सातवां मैच : ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 33 रन से हराया

आठवां मैच : ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया

नौवां मैच : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

सेमीफाइनल : ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया

फाइनल : ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को छह विकेट से हराया.

Also Read: Cricket World Cup: 2023 में मिलेंगे करोड़ों रुपए, जानिये 1983 में कितनी मिली थी टीम इंडिया को प्राइज मनी!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें