उधर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
धोनी अपने पैतृक गांव में काफी आते-जाते रहते हैं. अपने परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अल्मोड़ा के लमगड़ा स्थित ल्वाली गांव में धोनी के दोस्तों ने शानदार स्वागत किया. इस दौरान उनके खास दोस्त सीमांत लोहानी भी नजर आए.
उधर पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से भारतीय फैंस को साल 2019 की वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के मुकाबले की याद आती है जब भारतीय टीम कुछ रनों के अंतर से मुकाबला हार गई थी और भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था.
साल 2019 के मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की थी लेकिन 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की यह रणनीति कितनी सफल होगी यह तो मैच का परिणाम ही बताएगा. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ने पूरी रणनीति के तहत यह फैसला लिया है.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम 240 रन का पीछा करने में असफल रही और पूरी टीम 221 रन पर सिमट गई थी.
विश्व कप 2019 में भारतीय टीम की आखिरी उम्मीद एमएस धोनी थे. धोनी मैच के दौरान दूसरे रन पर भागते हुए रन आउट हो गए थे और भारत कि उम्मीद चकनाचूर हो गई थी. एमएस धोनी भली भांति जानते हैं कि ये मुकाबला पूरे भारतवासियों के लिए कितनी जरूरी था. धोनी इस बार टीम की सफलता के लिए गुरु गोरखनाथ की शरण में गए हैं.
विश्व कप 2019 सेमीफाइनल मुकाबले में रन आउट होने के बाद धोनी ने एक साल तक खुद को क्रिकेट से दूर रखा. इसके बाद 15 अगस्त को अपने ट्विटर पर एक ट्वीट डाला. इसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. धोनी ने 2019 विश्व कप के बाद एक बार फिर से अपने फैंस की आंखों को नम कर दिया.
भारतीय टीम के पूर्क कप्तान एमएस धोनी 2023 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल से पहले परिवार और फैंस के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे तो एमएस धोनी सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं और अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर काम तस्वीरें अपलोड करते हैं मगर उनके फैंस उनकी लाइव अपडेट सोशक्ल मीडिया पर साझा कर देते हैं.