23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: मौका-मौका रिटर्न्स! भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले वायरल हुआ वीडियो, आपने देखा क्या?

वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने 50 सेकेंड का 8 का वेट प्रोमो लॉन्च किया है. जिसमें भारत की जर्सी में अभिनेत्री शहनाज गिल भी नजर आ रही हैं. वीडियो में मौका मैन कहता है कि वह चाहता है कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा दे.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. वर्ल्ड कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी अभी से इंतजार में हैं. हालांकि यह पहला मौके नहीं है, जब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खेल प्रेमियों में क्रेज दिख रहा है, बल्कि किसी भी मौके पर जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, ऐसा ही माहौल रहता है. बहरहाल, इस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान से भिड़ंत से पहले सोशल मीडिया में मौका-मौका की वापसी हो गई है. मौका-मौका का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्टार स्पोर्ट्स ने लॉन्च किया 8 का Wait प्रोमो

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने 8 का Wait नाम से मौका-मौका ऐड लॉन्च किया है. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी.

Also Read: World Cup 2023: बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, तमीम इकबाल बाहर, देखें Full Squad

8 का वेट प्रोमो में क्या है खास

वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने 50 सेकेंड का 8 का वेट प्रोमो लॉन्च किया है. जिसमें भारत की जर्सी में अभिनेत्री शहनाज गिल भी नजर आ रही हैं. वीडियो में मौका मैन कहता है कि वह चाहता है कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा दे. जिससे वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड 1-7 हो जाए. मौका-मौका वीडियो में रविंद्र जडेजा भी नजर आ रहे हैं. उन्हें गेंद से विकेट उड़ाते हुए देखा जा सकता है.

Also Read: वर्ल्ड कप 2023: भारत और पाक मैच को लेकर रांची से अहमदाबाद विमान का किराया बढ़ा, 55,000 है टिकट की कीमत

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रिजल्ट

  • 1992 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 43 रन से हराया

  • 1996 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से हराया

  • 1999 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 47 रन से हराया

  • 2003 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

  • 2011 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया

  • 2015 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया

  • 2019 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया (DLS मेथेड से)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें