दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग-11

विश्व कप 2023 मुकाबले के दौरान 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश एक दूसरे के आमने सामने होंगे. यह मुकाबला मुंबई के महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दो बजे से खेला जाएगा. मंगलवार के मैच से पहले आइए एक नजर डालते हैं वनडे मैचों में दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड पर

By Vaibhaw Vikram | October 24, 2023 9:23 AM

विश्व कप 2023 मुकाबले के दौरान 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश एक दूसरे के आमने सामने होंगे. यह मुकाबला मुंबई के महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दो बजे से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है, उसने चार मैचों में तीन जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक गेम जीता है. वे रैंकिंग में क्रमशः तीसरे और सातवे स्थान पर हैं. मंगलवार के मैच से पहले आइए एक नजर डालते हैं वनडे मैचों में दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड पर.


SA vs BAN: हेड टू हेड

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 24 मैच हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश ने छह मुकाबले अपने नाम किये हैं. एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश चार बार आमने-सामने हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि समग्र एकदिवसीय मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की बढ़त के बावजूद उनकी विश्व कप प्रतिद्वंद्विता 2-2 पर अटकी हुई है.

  • कुल खेले गए मैच: 24

  • दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीता गया : 18

  • बांग्लादेश द्वारा जीता गया : 6

Also Read: World Cup: अफगानिस्तान का एक और उलटफेर, अब पाकिस्तान को किया चित
दक्षिण अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • एचई वैन डेर डुसेन

  • आरआर हेंड्रिक्स

  • डीए मिलर

  • एके मार्कराम (कप्तान)

  • एम जानसन

  • क्यू डी कॉक (विकेटकीपर)

  • एच क्लासेन

  • एल एनगिडी

  • जी कोएत्जी

  • के रबाडा

  • केए महाराज

Also Read: World Cup: भारत की जगह सेमीफाइनल में 100 फीसदी पक्की, भारत के पूर्व कोच ने जताया टीम पर भरोसा
बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • तौहीद हृदोय

  • नजमुल हुसैन शांतो

  • मेहदी हसन मिराज

  • शाकिब अल हसन (कप्तान)

  • महेदी हसन

  • महमुदुल्लाह

  • लिटन दास

  • मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)

  • मुस्तफिजुर रहमान

  • शोरफुल इस्लाम

  • नसुम अहमद

Also Read: World Cup: इन टॉप-10 टीमों ने दर्ज की है सबसे बड़े अंतर से जीत, जानें भारत कितने नंबर पर है काबिज

Next Article

Exit mobile version