14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में लगीं रिकॉर्ड्स की झड़ी, डी कॉक ने संगकारा की बराबरी की

दक्षिण अफ्रीका की ओर से वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 8 शतक लग चुके हैं. जो एक वर्ल्ड कप में किसी टीम की ओर से सबसे अधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी है. इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की ओर से 8 शतक लगा था.

क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे विश्व कप में बुधवार को न्यूजीलैंड को 190 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल की दहलीज पर मजबूत कदम रख दिया है. डी कॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाए. डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूजीलैंड की विश्व कप में यहां दूसरी सबसे बड़ी हार है.

दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार चौथी और कुल छठी जीत है जिससे वहां सात मैच में 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. अपने पहले चार मैच जीतकर शानदार शुरुआत करने वाले न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी पराजय है, जिससे उस पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगर मगर की डगर में फंसने का खतरा मंडराने लग गया है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड मैच में कई रिकॉर्ड्स बने हैं.

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट

17 – लांस क्लूजनर (1999)

17 – मोर्ने मोर्कल (2015)

16 – मार्को जानसन (2023)*

16 – एलन डोनाल्ड (1999)

इस साल दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की

मैच – 11

जीता – 10

हारे – 1 (बनाम ऑस्ट्रेलिया)

न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी वनडे हार (रनों से)

215 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट जॉर्ज, 2007 (वर्ल्ड कप)

210 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2015

203 बनाम वेस्टइंडीज, हैमिल्टन, 2014

190 बनाम भारत, विजाग, 2016

190 बनाम दक्षिण अफ्रीका, पुणे, 2023 (WC)

Also Read: World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से रौंदा, डी कॉक और डुसेन का तूफानी शतक

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की

दक्षिण अफ्रीका की ओर से वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 8 शतक लग चुके हैं. जो एक वर्ल्ड कप में किसी टीम की ओर से सबसे अधिक शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी है. इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की ओर से 8 शतक लगा था.

डी कॉक ने कुमार संगकारा के रिकार्ड की बराबरी की

डी कॉक मौजूदा वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अबतक 4 शतकों की मदद से डी कॉक 545 रन बना चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. डी कॉक ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कुमार संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाया था. जबकि एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 5 शतक लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें