19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup Final: जानें कौन हैं ट्रेविस हेड, जिसने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी

ट्रेविस हेड ने पहली बार भारत की उम्मीदों पर पानी नहीं फेरा, बल्कि इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी शतकीय पारी खेलकर भारत को खिताबी भिड़ंत में हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. हेड ने 137 रनों की पारी खेली. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबारकर हेड ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन

भारत के 240 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 47 के स्कोर पर तीन बड़ा झटका लगा. लेकिन हेड ने एक छोर को संभालकर रखा और धीरे-धीरे न केवल अपनी पारी को आगे बढ़ाया, बल्कि टीम को जीत दिला दिया.

ट्रेविस हेड और लाबुशेन के बीच चौथे विकेट के लिए बनी लंबी साझेदारी

ट्रेविस हेड और लाबुशेन के बीच चौथे विकेट के लिए 192 रनों की लंबी साझेदारी बनी. दोनों ने टीम को उस समय संभाला जब स्कोर 47 रन था. हेड ने 120 गेंदों का सामना किया, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के लगे. जबकि लाबुशेन ने 110 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों की मदद से 58 रन बनाया.

Also Read: World Cup 2023 Final: रोहित शर्मा को ऐसा नहीं करना चाहिए था…सुनील गावस्कर ने गिनाई टीम इंडिया की गलती

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी हेड ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा था

ट्रेविस हेड ने पहली बार भारत की उम्मीदों पर पानी नहीं फेरा, बल्कि इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी शतकीय पारी खेलकर भारत को खिताबी भिड़ंत में हराया था. इसी साल 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया था. उस मैच में हेड ने पहली पारी में 174 गेंदों का सामना कर 25 चौकों और एक छक्के की मदद से 163 रन बनाया था. हेड की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ जीत मिली थी.

ट्रेविस हेड का करियर

ट्रेविस हेड ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना शुरू किया. उन्होंने 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया, जबकि 2016 से वनडे खेलना शुरू किया. अबतक हेड ने 42 टेस्ट, 64 वनडे और 20 अंकतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टेस्ट में 6 शतकों की मदद से 2904 रन और 9 विकेट लिए. जबकि 5 शतक की मदद से वनडे में हेड ने 2364 रन और 18 विकेट चटकाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें