World Cup Cricket 2023: बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, देखें अबतक का परफॉर्मेंस

टीम इंडिया ने इस विश्व कप के लीग मैचों में एक भी मैच बिना हारे फाइनल में जगह बनाई. चलिए एक नजर भारतीय टीम के परफॉर्मेंस पर डालते हैं.

By Vaibhaw Vikram | November 16, 2023 2:58 PM

World Cup Cricket 2023: बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, देखें अबतक का परफॉर्मेंस

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सफर अब तक काफी शानदार रहा. टीम इंडिया ने इस विश्व कप के लीग मैचों में एक भी मैच बिना हारे फाइनल में जगह बनाई. वह लीग स्टेज की इकलौती टीम रही, जिसने एक भी मैच में हार नहीं झेली और प्वाइंटस टेबल पर टॉप के साथ फाइनल में चौथी बार प्रवेश किया. देखें टीम इंडिया का सफर.

  • पहला मैच : भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया.

  • दूसरा मैच : भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया.

  • तीसरा मैच : भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया.

  • चौथा मैच : भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया.

  • पांचवां मैच : भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया.

  • छठा मैच : भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया.

  • सातवां मैच : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया.

  • आठवां मैच : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया.

  • नौवां मैच : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया.

  • सेमीफाइनल :भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया.

The journey of the Indian team in the ICC ODI World Cup 2023 has been quite spectacular so far. Team India made it to the finals of this World Cup without losing a single match in the league matches. It was the only team in the league stage which did not lose a single match and entered the finals for the fourth time by topping the points table. See the journey of Team India.

  • First match: India defeated Australia by six wickets in Chennai.

  • Second match: India defeated Afghanistan by eight wickets in Delhi.

  • Third match: India defeated Pakistan by seven wickets in Ahmedabad.

  • Fourth match: India defeated Bangladesh by seven wickets in Pune.

  • Fifth match: India defeated New Zealand by four wickets in Dharamshala.

  • Sixth match: India defeated England by 100 runs in Lucknow.

  • Seventh match: India defeated Sri Lanka by 302 runs in Mumbai.

  • Eighth match: India defeated South Africa by 243 runs in Kolkata.

  • Ninth match: India defeated Netherlands by 160 runs in Bengaluru.

  • Semi-final: India defeated New Zealand by 70 runs in Mumbai.

Next Article

Exit mobile version