20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा कायम है. शमी अब भारत के लिए विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इन्होंने तीन मुकाबलों में 14 विकेट झटके हैं. लेकिन ये अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद शमी के पास एक लग्जरी फॉर्महाउस है.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 11

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा कायम है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 12

शमी अब भारत के लिए विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इन्होंने तीन मुकाबलों में 14 विकेट झटके हैं. लेकिन ये अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 13

मोहम्मद शमी के पास एक लग्जरी फॉर्महाउस है, जिसे लेकर वो खुब सुर्खियों में रहते हैं.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 14

मोहम्मद शमी अक्सर अपने फॉर्महाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 15

मोहम्मद शमी का उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अलीनगर इलाके में एक बेहद खूबसूरत फॉर्महाउस है.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 16

शमी का यह फॉर्महाउस करीब 150 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है. इस फॉर्महाउस में कई सुविधाएं मौजूद हैं.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 17

शमी अपने फॉर्महाउस पर खेती भी करते नजर आते हैं. क्रिकेट के अलावा इन्हें खेती करंअ काफी पसंद है.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 18

बताते चलें कि शमी ने अपने फॉर्महाउस का नाम ‘हसीन फॉर्महाउस’ रखा था. उन्होंने ने यह नाम अपनी पत्नी पर रखा था. अब ये दोनों साथ नहीं रहते हैं. शमी की एक बेटी भी है जो अब अपनी मां के साथ रहती है.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 19

शमी ने इस फॉर्म हाउस में प्रैक्टिस नेट और कई पिचें भी बनवाई हैं. यहां वो अक्सर प्रैक्टिस करते नजर आते हैं.

Undefined
देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम 20

प्रैक्टिस के अलावा शमी अपने फॉर्महाउस पर जमकर पसीना बहाकर खुद को पूरी तरह से फिट रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें