जब ‘दादा’ सौरव ने ‘नवाब’ सहवाग को दी धमकी, जानें क्या कहा…
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये कल के मैच में भारत ने आसानी से पाकिस्तान को हरा दिया. मैच में वो स्पार्क नहीं दिखा जो अकसर भारत पाकिस्तान के मैच में दिखता है. हां, कमेंट्री बॉक्स में खूब मस्ती हुई, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग पूरे फॉर्म में नजर आये. दोनों ने एक दूसरे […]
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये कल के मैच में भारत ने आसानी से पाकिस्तान को हरा दिया. मैच में वो स्पार्क नहीं दिखा जो अकसर भारत पाकिस्तान के मैच में दिखता है. हां, कमेंट्री बॉक्स में खूब मस्ती हुई, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग पूरे फॉर्म में नजर आये.
दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाये. वीरेंद्र सहवाग ने गांगुली की क्लास लगाते हुए कहा कि दादा की रनिंग बिटविन विकेट अच्छी नहीं थी. जिसके कारण वे रन आउट हो जाया करते थे.
सहवाग के इस आरोप पर जवाबी हमला करते हुए गांगुली ने कहा कि मैंने डाटा निकलवाया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मेरी रनिंग बिटविन विकेट 36 प्रतिश है जबकि आपकी(सहवाग) मात्र 24 प्रतिशत है. इसलिए आप आरोप ना लगायें.
गांगुली ने सहवाग को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सच बोला करें, क्योंकि आपको मेरे सामने इंटरव्यू देना है. गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए नया कोच चुना जाना है, जिसकी जिम्मेदारी गांगुली, सचिन और लक्ष्मण को बीसीसीआई ने दे रखा है. कोच पद के लिए छह बड़े नामों का आवेदन आया है, जिसमें से एक वीरेंद्र सहवाग भी हैं.
Blood makes you related. Love and loyalty makes you a family.
Great time with the legends #SunnySir and Dada with family. pic.twitter.com/fS0VtRu35S— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 3, 2017
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम के पुराने सदस्य बहुत मस्ती कर रहे हैं और उन्हें साथ समय बिताने का मौका भी मिल रहा है. इसी क्रम में वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर एक साथ दिखे. सहवाग ने यह तसवीर शेयर करते हुए लिखा है, खून आपका एक साथ करता है, जबकि प्यार और विश्वास आपको एक परिवार बनाता है.