भगोड़े विजय माल्या के साथ दिखे सुनील गावस्कर

बर्मिंघम : एजबेस्टन मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने हजारों लोग जुटे. बैंकों का हजारों करोड़ बकाया लेकर चंपत हुए यूबी ग्रुप के पूर्व चेयरमैन विजय माल्या ने भारत और पाक का मैच देखा. विजय माल्या की एक तसवीर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ सामने आयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 10:40 AM

बर्मिंघम : एजबेस्टन मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखने हजारों लोग जुटे. बैंकों का हजारों करोड़ बकाया लेकर चंपत हुए यूबी ग्रुप के पूर्व चेयरमैन विजय माल्या ने भारत और पाक का मैच देखा. विजय माल्या की एक तसवीर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ सामने आयी है. जिसमें दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

विजय माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है. लोगों ने लिखा-किसान मर रहे और माल्या मजे ले रहे हैं. यह तसवीर सामने आने के बाद ट्विटर पर इकबाल अहमद अंसारी ने लिखा कि विजय माल्या ने इंडिया-पाक मैच देख कर ये बता दिया कि मैं भागा नहीं हूं. किसान मर रहे हैं और माल्या मजे ले रहे हैं. इतिहासकार इरफान हबीब कहते हैं : विजय माल्या बर्मिंघम में भारत-पाक मैच को इंजॉय करते हुए देखे गये. वो लगभग ये चुनौती दे रहे हैं कि दम हो, तो मुझे पकड़ लो.

प्लेन में सोने के शौकीन हैं ‘कैप्टन कूल’ धौनी, जडेजा ने सोशल मीडिया में शेयर की तसवीर

#ChampionsTrophy2017 : बारिश की भेंट चढ़ा ऑस्‍ट्रेलिया-बांग्‍लादेश मैच, अंक बंटे

अपनी करतूतों के कारण पाकिस्तान में दम तोड़ रहा है क्रिकेट

Next Article

Exit mobile version