भारत -श्रीलंका मुकाबला : भारत की जीत विशेषज्ञों की पहली पसंद
विजय बहादुर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में भारत का दूसरा मैच गुरुवार को श्रीलंका के साथ होना है. भारत और श्रीलंका के बीच हमेशा से मुकाबला कांटे का रहा है. खासकर सीमित ओवर में श्रीलंका की टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. लेकिन, आठ जून, 2017 को होनेवाले मैच में क्रिकेट के विशेषज्ञ भारतीय टीम को […]
विजय बहादुर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में भारत का दूसरा मैच गुरुवार को श्रीलंका के साथ होना है. भारत और श्रीलंका के बीच हमेशा से मुकाबला कांटे का रहा है. खासकर सीमित ओवर में श्रीलंका की टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. लेकिन, आठ जून, 2017 को होनेवाले मैच में क्रिकेट के विशेषज्ञ भारतीय टीम को पहली पसंद मान रहे हैं. अपने पहले मैच में भारत एक तरफ़ा मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रन से हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के ख़िताब का प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरा है. वहीं, श्रीलंका अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से 96 रन से हार चुकी है.
वर्तमान श्रीलंकाई टीम में एंजेलो मैथ्यूस, लसिथ मलिंगा, उपुल थरंगा, दिनेश चांडीमल, कपुगेदरा, नुवान जैसे बढ़िया खिलाड़ी हैं. टीम जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, संगकारा, महिला जयवर्धने और चामिंडा वास के क्रिकेट से रिटायर होने के बाद पुनर्निर्माण के दौर से से गुजर रही है. खासकर 2015 वर्ल्ड कप के बाद महिला जयवर्धने और कुमार संगकारा के रिटायर होने के बाद टीम कठिन दौर से गुजर रही है. हालांकि, श्रीलंका की टीम इस तरह के दौर से पहले भी गुजर चुकी है.
श्रीलंका की टीम ने खासकर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड क्रिकेट में श्रीलंका की बड़ी धमक 1996 में दिखी थी, जब अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व में श्रीलंका ने वर्ल्ड कप जीता था. उस टीम में दिलीप मेंडिस, उपुल चंदना, मर्वन अटापट्टू, सनत जयसूर्या, मुरलीधरन, चामिंडा वास, तिलकरत्ने, रोमेश कालूविर्थना जैसे बेहतरीन खिलाड़ी थे. पूरे वर्ल्ड कप में सनत जयसूर्या, रोमेश कालूविर्थना की विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी और ईडेन गार्डन में भारत के साथ सेमीफाइनल में दिलीप मेंडिस का बेहतरीन शतक आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है. उसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची. 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका उपविजेता रहा.
20 -20 वर्ल्ड कप क्रिकेट में श्रीलंका 2014 में विजेता, 2009 और 2012 में उपविजेता भी रह चुका है. चैपियंस ट्रॉफी में भी श्रीलंका 2002 में भारत के साथ संयुक्त विजेता रह चुका है.
आईपीएल क्रिकेट शुरू होने बाद भारतीय क्रिकेट टीम का स्तर काफी बेहतर हुआ है. बल्लेबाजी और स्पिन बोलिंग में तो भारत के पास हमेशा से बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. इस टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वे फॉर्म में भी हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में आर आश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं.
तेज गेंदबाजी और फील्डिंग, जो किसी जमाने में भारतीय टीम की कमजोर कड़ी थी, आज बहुत ही बेहतर हालत में है. टीम में उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. आज की भारतीय बोलिंग अटैक दुनिया में सबसे बेहतर मानी जा रही है. भारतीय टीम विदेशी कंडीशन में भी बढ़िया क्रिकेट खेल रही है. हालांकि, क्रिकेट में कुछ भी कहना मुश्किल है. किसी विशेष दिन कोई प्लेयर निकल पड़ा, तो पासा पलट भी जाता है. लेकिन, हालिया प्रदर्शन और कागज पर मजूबत टीम के कारण गुरुवार के मैच में भारत फेवरेट के रूप में मुकाबले में जायेगी.