18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई की कमाई में कोहली से आगे धवन

मुंबई : कप्तान विराट कोहली प्रायोजन अधिकारों से कमाई करने के मामले में भले ही सभी पर भारी पड़ते हों लेकिन 2015-16 में अंतरराष्ट्रीय मैचों से बीसीसीआई की कुल कमाई में करमुक्त हिस्से से मिलने वाले लाभ में वह दिल्ली और भारत के अपने साथी शिखर धवन से थोड़ा पीछे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने […]

मुंबई : कप्तान विराट कोहली प्रायोजन अधिकारों से कमाई करने के मामले में भले ही सभी पर भारी पड़ते हों लेकिन 2015-16 में अंतरराष्ट्रीय मैचों से बीसीसीआई की कुल कमाई में करमुक्त हिस्से से मिलने वाले लाभ में वह दिल्ली और भारत के अपने साथी शिखर धवन से थोड़ा पीछे हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मई में 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. इसके अनुसार बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन को जहां 87.76 लाख रुपये मिले वहीं कोहली को उनके हिस्से के तौर पर 83.07 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई. इस सूची में सर्वाधिक धनराशि प्राप्त करने वाले बल्लेबाजों में अंजिक्य रहाणे (81.06 लाख रुपये) तीसरे जबकि रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा (प्रत्येक 73.02 लाख रुपये) संयुक्त चौथे स्थान पर हैं.

वरुण आरोन को सबसे कम 32.15 लाख रुपये मिले. खिलाडियों को पिछले सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं के लिये मैच फीस भी भुगतान कर दी गयी है. खिलाडियों को बीसीसीआई द्वारा घोषित नकद पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से बोर्ड को मिली टेस्ट रैंकिंग पुरस्कार राशि का कर मुक्त हिस्सा भी दिया गया.

फोर्ब्स की सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी, कमाई जानकर चौंक जाएंगे

बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को आईपीएल 2016 में चोट के मुआवजे के तौर पर एक करोड़ 52 लाख रुपये मिले. उच्चतम न्यायालय से नियुक्त बीसीसीआई प्रशासकों की समिति की सदस्या डायना एडुल्जी सहित पांच महिला क्रिकेटरों में से प्रत्येक को बीसीसीआई से एकमुश्त लाभांश के तौर पर 30 लाख रुपये दिये गये. इनमें अन्य चार खिलाड़ी अंजुम चोपडा, नीतू डेविड, शुभांगी कुलकर्णी और सुधा शाह शामिल हैं. बीसीसीआई ने बेंगलुरु में भूमि पंजीकरण की लागत के तौर पर तीन करोड़ रुपये खर्च किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें