जब नेट सत्र में नजर आये छह फुट लंबे ‘तेंदुलकर”
जब वह तैयार होकर बैठते थे तो नेट सत्र में सभी की नजरें सचिन तेंदुलकर पर होती थी लेकिन शुक्रवार को एक युवा और लंबे तेंदुलकर ने सभी का ध्यान खीचा. यह और कोई नहीं बल्कि सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर था. साढ़े तीन साल तक कैमरे ने किया फॉलो, तब बनी सचिन तेंदुलकर पर […]
जब वह तैयार होकर बैठते थे तो नेट सत्र में सभी की नजरें सचिन तेंदुलकर पर होती थी लेकिन शुक्रवार को एक युवा और लंबे तेंदुलकर ने सभी का ध्यान खीचा. यह और कोई नहीं बल्कि सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर था.
साढ़े तीन साल तक कैमरे ने किया फॉलो, तब बनी सचिन तेंदुलकर पर बायोपिक
भारतीय मीडिया का एक समूह शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के लिये लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर पहुंचा था. यहां चैम्पियंस ट्राफी का कोई मैच नहीं होना है लिहाजा क्रिकेट के मुरीदों के लिये क्रिकेट के मक्का का दौरा करने का यह सुनहरा मौका था. हर कोई माहौल में डूब रहा था, तभी एक युवा को नेट के पास क्रिकेट के सामान की दुकान पर देखा गया. छह फुट से अधिक लंबा अर्जुन यहां अभ्यास के लिये आया था. पिछले कुछ साल से हर गर्मियों में वह यहां अभ्यास के लिये आता है.
जानें, ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर को किस गेंदबाज से लगता था डर
जैसे ही पत्रकारों ने तस्वीरें लेनी शुरू की, अर्जुन के चेहरे पर झुंझलाहट नजर आने लगी. वह तुरंत नेट्स पर चला गया जहां कोच से बात करके स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी शुरू की. मीडिया उसे अभ्यास करते देखने रुक गया और अर्जुन भी पलटकर मुस्काते नजर आये.