न्यूजीलैंड को हराने के बाद बढ़ा बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा का आत्मविश्वास

कार्डिफ : बांग्लादेश के कप्तान मशरेफी मुर्तजा का मानना है कि चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह नहीं भी मिलती है तो भी उनकी टीम नये आत्मविश्वास के साथ भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी. बांग्लादेश ने कल न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में प्रवेश की दावेदारी बरकरार रखी है. उसे ग्रुप ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 3:56 PM

कार्डिफ : बांग्लादेश के कप्तान मशरेफी मुर्तजा का मानना है कि चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह नहीं भी मिलती है तो भी उनकी टीम नये आत्मविश्वास के साथ भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी. बांग्लादेश ने कल न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में प्रवेश की दावेदारी बरकरार रखी है. उसे ग्रुप ए से अंतिम चार में तभी प्रवेश मिलेगा जब इंग्लैंड आज आस्ट्रेलिया को हरा दे या बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहे.

मुर्तजा ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ इंग्लैंड जीतेगा तो अच्छा होगा लेकिन हम इस उम्मीद के भरोसे ही नहीं रह सकते कि आस्ट्रेलिया यह मैच हार जाये. मैं दोनों टीमों को शुभकामना देता हूं. हम जो कर सकते थे , हमने वह किया और यही सबसे अहम है.” उन्होंने कहा ,‘‘ हम सेमीफाइनल में जाना चाहते हैं और यदि ऐसा हुआ तो बाकी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. 2019 विश्व कप इंग्लैंड में होना है और इस तरह के प्रदर्शन से टीम का मनोबल बढेगा.”

Next Article

Exit mobile version