नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भारतीय टीम के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लेकर बेहद ही अपमानजनक टिप्पणी की है. वीरु को लतीफ ने गाली दी है और इसके साथ ही उसने टीम इंडिया को ललकारा भी है.
लतीफ ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो अपलोड किया है. लगभग 15 मिनट के वीडियो मैसेज के जरीए उसने न केवल वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है बल्कि उसने टीम इंडिया को मुकाबले के लिए ललकारा भी है.
दरअसल भारत के हाथों पाकिस्तानी टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बिना पाकिस्तान को भारत का बेटा और बांग्लादेश को पोता बताया. वीरु ने अपने ट्वीट में लिखा, पोते के बाद बेटा, कोई बात नहीं बेटा, वेल ट्राइ. भारत को बधाई. फिर उन्होंने बाप बाप होता है हैसटेग के साथ लिखा. वीरु के इसी ट्वीट का लतीफ ने जवाब दिया. लेकिन जवाब के लिए उन्होंने जिस भाषा का चुनाव किया है वह बेहद ही आपत्तिजनक है. इधर लतीफ को वीरेंद्र सहवाग ने बेहद ही शालीनता के साथ जवाब दिया है. वीरु ने ट्वीट कर कहा, एक अर्थपूर्ण चुप्पी हमेशा अर्थहीन शब्दों से बेहतर होता है.
* श्रीलंका के हाथों भारत की हार पर चुटकी ली
राशिद लतीफ ने श्रीलंका के हाथों भारत की हार पर जमकर चुटकी ली और बोले, पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और वहीं भारतीय टीम को जबरदस्त शिकस्त मिली है श्रीलंका के हाथो. श्रीलंका की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. आगे उसने कहा, सहवाग को मैं जवाब दूंगा. लतीफ ने सचिन,हरभजन,अजहर जैसे पूर्व क्रिकेटरों की तारीफ की, लेकिन सहवाग को उसने भला-बुरा कहा. उसने आगे कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ेगा और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होकर मुंबई लौट आयेगी.