Loading election data...

#ChampionsTrophy2017 : हार से आहत डिविलियर्स विश्व कप तक बने रहना चाहते हैं कप्तान

लंदन : बड़े टूर्नामेंटों में दबाव के आगे घुटने टेकने का कारण उन्हें समझ में नहीं आता लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स टीम की कमान संभालते हुए उसे 2019 विश्व कप में खिताब दिलाना चाहते हैं. भारत के हाथों आठ विकेट से हारकर दक्षिण अफ्रीका चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. इससे एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 12:50 PM

लंदन : बड़े टूर्नामेंटों में दबाव के आगे घुटने टेकने का कारण उन्हें समझ में नहीं आता लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स टीम की कमान संभालते हुए उसे 2019 विश्व कप में खिताब दिलाना चाहते हैं. भारत के हाथों आठ विकेट से हारकर दक्षिण अफ्रीका चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया. इससे एक बार फिर उसने अपने पर लगे चोकर्स के ठप्पे को सही साबित कर दिखाया. दक्षिण अफ्रीका के एक पत्रकार ने जब पूछा कि वह कप्तान क्यो बने रहना चाहते हैं तो डिविलियर्सने कहा, क्योंकि मैं अच्छा कप्तान हूं.

उन्होंने कहा, मैं इस टीम को आगे ले जा सकता हूं. मैं इसे विश्व कप दिला सकता हूं. मेरा ऐसा विश्वास है और यह विश्वास मुझे यहां भी था. उन्होंने कहा, मैं ईमानदारी से कहूं तो कइयों को मुझ पर भरोसा नहीं होगा लेकिन मुझे लगता है कि हम विश्व कप जीतने के करीब हैं. मुझे नहीं लगता कि इसमें समय लगेगा. इस तरह के प्रदर्शन के बाद यह कहना कठिन है लेकिन मुझे दिल से इस पर यकीन है. वह 2016 में टेस्ट कप्तानी छोड़ चुके हैं और इस साल इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे.

डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम ने सब कुछ प्रयास किया लेकिन खराब प्रदर्शन तैयारी में चूक की वजह से नहीं हुआ. उन्होंने कहा, हमने कई चीजें आजमाई, शिविर हो या मनोवैज्ञानिक से सलाह हो या और कुछ भी. यह कोई समस्या नहीं थी. हम बस अच्छा नहीं खेल सके. यह पूछने पर कि क्या टीम में आमूलचूल बदलाव की जरुरत है , उन्होंने कहा, यह सवाल उन लोगों से पूछा जाना चाहिये जो फैसले लेते हैं. यह मेरा फैसला नहीं है. हमें इंतजार करना होगा कि आगे क्या फैसला आता है.

Next Article

Exit mobile version