शिखर धवन ने चैट शो में खोले जीवन के कई राज…

मुंबई : चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कामेडियन विक्रम साठ्ये के चैट शो वाट द डक पर अपने कैरियर के दिलचस्प पलों को साझा किया है. यह शो वीडियो आन डिमांड सेवा वियू पर प्रसारित होगा. इसमें धवन ने बताया कि आस्टेलिया के खिलाफ जब वह पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 3:10 PM

मुंबई : चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कामेडियन विक्रम साठ्ये के चैट शो वाट द डक पर अपने कैरियर के दिलचस्प पलों को साझा किया है.

यह शो वीडियो आन डिमांड सेवा वियू पर प्रसारित होगा. इसमें धवन ने बताया कि आस्टेलिया के खिलाफ जब वह पहली पारी खेलने उतरे थे तो कितने नर्वस थे.उन्होंने यह भी बताया कि नाकामियों से पार पाने के लिए वह कैसे अध्यात्म और आत्मविश्वास का सहारा लेते हैं.

सूफी संगीत के शौकीन धवन ने कहा , मैं 21 बरस की उम्र से सूफी संगीत सुन रहा हूं. मुझे गजलों का बहुत शौक है चाहे वह जगजीत सिंह की हो या गुलाम अली की. गुरदास मान का गीत मांवां ठंडियां छांवां काफी प्रेरणास्पद है.

Next Article

Exit mobile version