#ChampionsTrophy2017 : विराट कोहली ने बताया किस टीम से भिड़ना चाहते हैं फाइनल में

लंदन : लीग चरण से आगे निकलने की मुश्किल चुनौती से पार पा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में विरोधी टीम मायने नहीं रखती, लेकिन सभी चाहते हैं कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो. भारत दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलेगा, जबकि पहले सेमीफाइनल में बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 4:20 PM

लंदन : लीग चरण से आगे निकलने की मुश्किल चुनौती से पार पा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में विरोधी टीम मायने नहीं रखती, लेकिन सभी चाहते हैं कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो.

भारत दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलेगा, जबकि पहले सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा. भारतीय कप्तान कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कोच अनिल कुंबले ने सोमवार शाम लाॅर्ड्स क्रिकेट मैदान पर आयोजित विशेष समारोह में भाग लिया. इसका आयोजन भारतीय उच्चायोग ने किया था.

कोहली ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेमीफाइनल में हम किससे खेल रहे हैं. लीग चरण सबसे मुश्किल था. हम अब फाइनल से एक जीत दूर हैं. हर कोई चाहता है कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो. दोनों टीमें अच्छा खेलीं, तो लोगों को वह देखने को मिलेगा.

कोहली ने कहा कि भारत के हर मैच में बड़ी तादाद में दर्शक देखकर बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा, मौसम साफ रहने पर इंग्लैंड से बेहतर जगह क्रिकेट खेलने के लिए नहीं है. यहां गेंद हमेशा की तरह स्विंग नहीं ले रही और बादल आने पर हालात कठिन हो जाते हैं. यहां खेलने की सबसे अच्छी बात यही है कि बतौर बल्लेबाज आपको चुनौतियां मिलती हैं.

Next Article

Exit mobile version