कोहली आइसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर

लंदन : चैंपियंस ट्रॉफी के लीग चरण के आखिरी मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली आइसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 81 नाबाद और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 76 रन बना कर कोहली ने एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर को पछाड़ कर शीर्ष स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 10:25 AM

लंदन : चैंपियंस ट्रॉफी के लीग चरण के आखिरी मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली आइसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 81 नाबाद और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 76 रन बना कर कोहली ने एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर को पछाड़ कर शीर्ष स्थान हासिल किया.

टूर्नामेंट से पहले वह डिविलियर्स से 22 और ऑस्ट्रेलिया के वार्नर से 19 अंक पीछे थे. शिखर धवन ने एक बार फिर शीर्ष 10 में वापसी की है. वह पांच पायदान चढ़ कर 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं. रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक-एक पायदान खिसक कर क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर हैं, जबकि युवराज सिंह छह पायदान चढ़ कर 88वें स्थान पर हैं.

विराट कोहली ने बताया जीत का मंत्र

गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार 13 पायदान चढ़ कर 23वें स्थान पर पहुंच गये. उमेश यादव दो पायदान चढ़ कर 41वें स्थान पर, जबकि जसप्रीत बुमराह 43वें स्थान पर हैं. स्पिनरों में आर अश्विन दो पायदान खिसक कर 20वें और रवींद्र जडेजा तीन पायदान नीचे 29वें स्थान पर आ गये हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड कैरियर में पहली बार गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन पहले स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version