ChampionsTrophy 1st Semi-Final : इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर पाकिस्तान फाइनल में
कार्डिफ : चैंपियंस ट्रॉफी के तहत बुधवार को यहां खेले गये पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आसानी से आठ विकेट से रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के लक्ष्य 212 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 37.1 ओवर मेंदो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर आसान जीत दर्ज […]
कार्डिफ : चैंपियंस ट्रॉफी के तहत बुधवार को यहां खेले गये पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आसानी से आठ विकेट से रौंदते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के लक्ष्य 212 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 37.1 ओवर मेंदो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. तीन बार विश्व कप फाइनल खेल चुका इंग्लैंड पिछले 42 साल में 50 ओवरों के क्रिकेट का कोई खिताब नहीं जीत सका है इसलिए यह मैच उसके लिए काफी महत्वपूर्ण था. दूसरी ओर पहले मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की है.
पाकिस्तान की ओर से आउट होनवाले पहले बल्लेबाज फखर जमां रहे जिन्होंने 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. फखर ने 58 गेंदों का सामना किया और सात चौके और एक छक्का जमाये. आउटहोनेवाले दूसरे बल्लेबाज अजहर अली रहे जिन्होंने 76 रन बनाये. अजहर ने इस दौरान 100 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और एक छक्का जड़े. बाबर आजम 45 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 38 और मो हफीज 21 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर जेक बॉल और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट झटके.
इससेपहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 49़ 5 ओवर में 211 पर पवेलियन लौट गयी.इंग्लैड की ओर से सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी जो रूट ने खेली. जॉनी ब्रेयस्टो ने 43 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कप्तान मोर्गन ने 33और बेन स्टोक्स ने 34 रन बनाये. पाकिस्तान की ओर से हसन अली नेकिफायती गेंदबाजी का मुजायरा करते हुए दस ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इसके अलावा जुनैद खान और रूमान रईस ने दो-दो विकेट चटकाये.
छठेओवर की पांचवीं गेंद परइंग्लैंड का पहला विकेट गिरा जब टीम का स्कोर 34 रन था. आउट होनेवाले पहले बल्लेबाज थे हेल्स. हेल्स 13 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर बाबरआजम के हाथों कैच आउट हुए. इंग्लैंड का दूसरा विकेट जॉनी ब्रेयस्ट्रो के रूप में गिरा जब टीम का स्कोर 80 रन था. ब्रेयस्ट्रो को रूमान रईस की गेंद पर मो हफीज ने लपका.इंग्लैंड का तीसरा विकेट उसके सबसे भरोसेमंदबल्लेबाजजो रूट के रूप में गिरा जब टीम का स्काेर 128 रन था. रूट को शादाब खान की गेंदपर कप्तान शरफराज अहमद ने विकेट के पीछे लपका. रूट ने अपनी टीम के लिए 46 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड का चौथा विकेटकप्तान मोर्गनकेरूप में गिरा. मोर्गन को हसन अली की गेंद पर कप्तान शरफराज अहमद ने विकेट के पीछे लपका. मोर्गन अपनी टीम के लिए 33 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड का पांचवांविकेट बटलर के रूप में गिरा. उन्हें सरफराज अहमद ने जुनैद खान की गेंद पर लपका. बटलर मात्र चार रन ही बना सके. छठे विकेट के रूप में मोईन अली आउट हुए.उन्हें भी जुनैद खान ने आउट किया. मोईन सिर्फ 11 रन ही बना सके. सातवां विकेट आदिल राशिदका गिरा. वह सात रन ही बना सके. आठवां विकेटबेन स्टोक्स के रूप में गिरा. नौवां विकेट प्लंकेट और दसवां विकेट मार्क वुड केरूप में गिरा.