बर्मिंघम : भारतीय क्रिकेटरों ने आज अभ्यास के दौरान जमकर मस्ती की. वैसे युवराज सिंह, शिखर धवन और खुद कप्तान विराट कोहली खेल के मैदान में भी मस्ती करने से नहीं चूकते हैं. लेकिन आज इन तीनों को डांस देखते ही बन रहा था. अभ्यास के दौरान पहले शिखर धवन ने हल्की डांस की. उसके बाद युवराज सिंह ने कमर लचकाया. इन दोनों को देखकर विराट कोहली भी खुद को रोक नहीं पाये और डांस किया.
#WATCH Team India players share light moments during practice session in Birmingham #ChampionsTrophy2017 pic.twitter.com/I2Xhl5tFLx
— ANI (@ANI) June 14, 2017
खिलाडि़यों के ये मस्ती कैमरे में कैद हो गयी. गुरुवार को भारत दूसरा सेमीफाइनल बांग्लादेश के साथ खेलेगा. आज ही कप्तान कोहली ने सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह की जमकर तारीफ की, जो बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के जरिये कल अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे.
कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय है. वह भारत के लिये मैच विनर रहे हैं और कई बड़े टूर्नामेंट तथा श्रृंखलायें जितायी हैं. इससे पता चलता है कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत के लिये 300 मैच खेलने का श्रेय उसी को मिल सकता है जो इतना प्रतिभावान हो. मैं उन्हें बधाई देता हूं.’