बर्मिंघम : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट से बड़ी विजय को संपूर्ण जीत करार देते हुए आज यहां कहा कि उनकी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 18 जून को होने वाले फाइनल को सामान्य मैच की तरह ही ले रही है. भारत ने आज यहां दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के 265 रन के लक्ष्य को रोहित शर्मा और कोहली की शानदार पारियों से लगभग दस ओवर शेष रहते हुए एक विकेट गंवाकर हासिल कर दिया.
फाइनल में उसे पाकिस्तान से भिडना है जिसे उसने लीग मैच में 124 रन से हराया था। इस मैच को लेकर अभी से हाइप बन गयी है लेकिन कोहली ने साफ किया कि टीम पर इसका कोई दबाव नहीं है. भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं. मैं जानता हूं कि इसे उबाऊ बयान माना जाएगा लेकिन हमारी यही सोच है. भारतीय मध्यक्रम को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन कोहली के लिये यह चिंता का विषय नहीं है.
विराट का नया रिकॉर्ड सबसे कम पारियों में पूरे किये 8000 रन
उन्होंने कहा, मध्यक्रम को बहुत अधिक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने से कभी चिंतित नहीं रहा. प्रत्येक बल्लेबाज अभ्यास के दौरान अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहा है. बांग्लादेश पर जीत के बारे में उन्होंने कहा, यह संपूर्ण खेल का शानदार उदाहरण है. हमें इस तरह के मैच की जरूरत थी. हमने नौ विकेट से जीत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन इससे हमारे शीर्ष क्रम की मजबूती का पता चलता है. बांग्लादेश एक समय 300 रन बनाने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन ऐसे समय में कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को वापसी दिलायी. कोहली ने कहा, वह ( जाधव ) सरप्राइज पैकेज नहीं है. वह काफी चालाक क्रिकेटर है. वह जानता है कि गेंद को कहां पिच कराना है और पिच से किस तरह की मदद मिल रही है. उनका स्कोर 300 रन तक पहुंच सकता था.
अगली बार हम दमदार वापसी करेंगे. हमें सीख लेने की जरूरत है. कौशल की दृष्टि से हम अच्छे हैं लेकिन मानसिक रुप से हमें मजबूत बनने की जरुरत है. रोहित को उनकी नाबाद 123 रन की पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने इसे शानदार पारी बताया. रोहित ने कहा, यह बेहतरीन पारी है विशेषकर तब जबकि इससे जीत दर्ज करने में मदद मिली. पिछले दो मैचों में भी मैंने बडी पारियां खेलने की कोशिश की थी. आज इसके लिए प्रतिबद्ध था. विकेट भी अच्छा था.
मैं खुद से यही कह रहा था कि जितना संभव हो बल्लेबाजी करते रहो. कोहली को देखकर लग रहा था कि जैसे वह कल से बल्लेबाजी कर रहा है. एक कप्तान के रुप में वह लाजवाब है. उन्होंने कहा, हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. अब आखिरी बाधा रह गयी है. पाकिस्तान के खिलाफ यह बडा मैच होगा.