‘कैप्टन कूल’ धौनी ने विराट कोहली को दी ऐसी सलाह कि …
बर्मिंघम : चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में कल भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया. लेकिन यह जीत भारत को जिस निर्णय के कारण मिली, उसमें महेंद्र सिंह धौनी की अहम भूमिका है. कल के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते […]
बर्मिंघम : चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में कल भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया. लेकिन यह जीत भारत को जिस निर्णय के कारण मिली, उसमें महेंद्र सिंह धौनी की अहम भूमिका है. कल के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया था. उनके सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे.
इनकी जोड़ी को तोड़ने में भारतीय गेंदबाज सफल नहीं हो रहे थे और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार पहुंच जायेगा. विराट कोहली खुद को असहाय सा महसूस कर रहे थे, तभी महेंद्र सिंह धौनी ने कोहली को एक ऐसी सलाह दी, जिसने मैच का रुख बदल दिया और बांग्लादेश को 300 रन से पहले ही रोक दिया.
धौनी ने विराट कोहली को यह सलाह दी कि वे आल राउंडर केदार जाधव को बॉल थमा दें, कोहली ने धौनी की सलाह मानी और परिणाम इतना शानदार आया कि पूरी टीम के साथ-साथ दर्शक भी झूम उठे. केदार ने तमीम इकबाल को क्लीन बोल्ड कर दिया और फिर मुशफिकुर को भी कैच आउट करवा दिया.