#Champions_Trophy : पढें किसने कहा- फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल, मजाक को सीरियसली मत लियो

बर्मिंघम : भारत ने रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की लाजवाब पारियों से बांग्लादेश को 59 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर शाही अंदाज में फाइनल में कदम रखा. रविवार को फाइनल में उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमें 10 वर्ष बाद आइसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 1:12 PM

बर्मिंघम : भारत ने रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की लाजवाब पारियों से बांग्लादेश को 59 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर शाही अंदाज में फाइनल में कदम रखा. रविवार को फाइनल में उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमें 10 वर्ष बाद आइसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी. 2007 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर खिताब जीता था.

पाक से फाइनल किसी सामान्य मैच की तरह ही होगा : कोहली

भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया बहुत सी बातें कही गयी. किक्रेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अच्छा ट्राय किया पोते…सेमीफ़ाइनल में पहुंचना बड़ी कामयाबी…घर की ही बात है….फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है. मजाक को सीरियसली मत लियो बेटे…

ICC Champions Trophy 2017: अब पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने फाइनल में उतरेगी ‘बाहुबली’ विराट की सेना

आपको बता दें कि सेमीफ़ाइनल में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुवार को 50 ओवर में 264/7 रन बनाये. भारत को जीत के लिए 265 रन बनाने थे. रोहित शर्मा के नाबाद 123 रन, शिखर धवन के 46 और कप्तान विराट कोहली के नाबाद 96 रनों की पारियों की बदौलत भारत ने 40.1 ओवर में 265 रन बना कर फाइनल में जगह बनायी.

Next Article

Exit mobile version