14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप, अब बयान से पलटे पूर्व कप्‍तान आमिर सोहेल

कराची : पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने इस बात से इनकार किया कि इंग्लैंड में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की उलटफेर भरी जीत के पीछे किसी तरह गड़बड़ी थी. पूर्व राष्टीय चयनकर्ता सोहेल तब से आलोचनाओं के घेरे में आ गये हैं, जब उन्होंने टीवी चैनल पर कहा कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को […]

कराची : पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने इस बात से इनकार किया कि इंग्लैंड में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की उलटफेर भरी जीत के पीछे किसी तरह गड़बड़ी थी. पूर्व राष्टीय चयनकर्ता सोहेल तब से आलोचनाओं के घेरे में आ गये हैं, जब उन्होंने टीवी चैनल पर कहा कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए.

सोहेल ने कहा था, किसी को सरफराज को बताना चाहिए….आपने कुछ विशेष नहीं किया है. आपके लिए ये मैच किसी और जीते हैं. आपको ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि क्या होता है और क्या नहीं. उन्होंने कहा, अगर आप मुझसे पूछो कि सरफराज के लिए ये मैच जीतने में किसने मदद की तो मैं सिर्फ यही कहूंगा कि अल्लाहे और लोगों की दुआओं ने, लेकिन मैं उन लोगों के नाम का खुलासा नहीं करुंगा जिनकी वजह से ये मैच जीते गये.

#ChampionsTrophy2017 : मैच फिक्स कर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान…?

हालांकि जब उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया तो सोहेल ने स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह आपा खो बैठे जब उन्हें पता चला कि सरफराज ने श्रीलंका के खिलाफ जीत को पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को समपर्ति करने से इनकार कर दिया है जिनका उस दिन 60वां जन्मदिन था.
सोहेल ने कहा, मैंने तब टिप्पणी की थी, जब मैंने सरफराज की टिप्पणी वाली रिपोर्ट सुनी कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रदर्शन को समपर्ति करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि मियांदाद ने टीम की काफी आलोचना की थी. उन्होंने कहा, मैंने एक दूसरी चीज कही थी कि इस मैच को जिताने वाले उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया जा सकता, जिसने यह जीत आसान की. हालांकि मैंने मैच फिक्सिंग या किसी अन्य गड़बड़ी के बारे में कोई बात नहीं की. मेरे बयान को गलत समझा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें