अभी तक बल्लेबाजी का परीक्षण नहीं हुआ है : धौनी

मीरपुर : टी-20 विश्व कप के दौरान भारतीय बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर के लगातार बढिया प्रदर्शन करने के कारण अभी तक ज्यादा बल्लेबाजों को क्रीज पर उतरने का मौका नहीं मिला है लेकिन कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का मानना है कि आने वाले मैचों में बल्लेबाजों की परीक्षा होगी. भारत ने वेस्ट इंडीज को सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 10:10 AM

मीरपुर : टी-20 विश्व कप के दौरान भारतीय बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर के लगातार बढिया प्रदर्शन करने के कारण अभी तक ज्यादा बल्लेबाजों को क्रीज पर उतरने का मौका नहीं मिला है लेकिन कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का मानना है कि आने वाले मैचों में बल्लेबाजों की परीक्षा होगी.

भारत ने वेस्ट इंडीज को सात विकेट से हराया. भारत का अगला मैच अब मेजबान बांग्लादेश के साथ होना है. यदि इसमें भी जीत मिलती है तो सेमीफाइनल में भारत का स्थान पक्का हो जाएगा. जीत के बाद धौनी ने कहा, हम अच्छा खेल रहे हैं, इसलिए मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि हम सभी को अवसर मिल रहा है या नहीं.

हमारी गेंदबाजी की अभी तक काफी परीक्षा हुई है जबकि बल्लेबाजी अभी तक बची हुई है. आशा है कि आने वाले मैचों में दूसरे बल्लेबाजों को भी मौका मिलेगा. यह पूछने पर कि क्या भारत के पास एक बहुत अच्छा गेंदबाज न होना चिंता का विषय है, धौनी ने कहा, हां, कुछ हद तक.

Next Article

Exit mobile version