सरफराज अहमद की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली !
लंदन : कप्तान विराट कोहली समेत तीन भारतीयों को चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की आईसीसी टीम में शामिल किया गया जिसमें पाकिस्तान के सरफराज अहमद को अपनी टीम के खिताब जीतने के एक दिन बाद इसका कप्तान चुना गया. टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची भारत और पाकिस्तानी टीमों के सात खिलाड़ी इसमें मौजूद हैं, जिसमें प्रतियोगिता […]
लंदन : कप्तान विराट कोहली समेत तीन भारतीयों को चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की आईसीसी टीम में शामिल किया गया जिसमें पाकिस्तान के सरफराज अहमद को अपनी टीम के खिताब जीतने के एक दिन बाद इसका कप्तान चुना गया. टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची भारत और पाकिस्तानी टीमों के सात खिलाड़ी इसमें मौजूद हैं, जिसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आठ में से पांच टीमों के क्रिकेटर शामिल हैं.
तीन भारतीयों के अलावा चार पाकिस्तानी, तीन इंग्लैंड के और एक बांग्लादेशी खिलाड़ी टीम में हैं जिसमें 12वां क्रिकेटर न्यूजीलैंड का केन विलियम्सन है. भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पाकिस्तान के हसन अली क्रमश: ‘गोल्डन बैट ‘ और ‘गोल्डन बॉल ‘ ट्रॉफी जीत चुके हैं जबकि तमीम इकबाल को बांग्लादेशी टीम को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए इसमें चुना गया.