Loading election data...

चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद कोहली नहीं चाहते कुंबले रहें टीम के कोच

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत, पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह पराजित हो गया. इस हार के बाद ऐसी खबरें मिल रही हैं कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच दूरी और बढ़ गयी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहली यह नहीं चाहते कि अनिल कुंबले अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 11:55 AM

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत, पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह पराजित हो गया. इस हार के बाद ऐसी खबरें मिल रही हैं कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच दूरी और बढ़ गयी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहली यह नहीं चाहते कि अनिल कुंबले अब और टीम इंडिया के साथ रहें. उन्होंने सीएससी के सामने खुलकर कुंबले का विरोध किया है और वे किसी भी सूरत में यह नहीं चाहते कि कुंबले अब और टीम के कोच रहें.

पहले ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही नये कोच का चयन हो जायेगा. इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन भी मंगा लिया था, लेकिन फिर उनका टर्म वेस्टइंडीज दौरा तक बढ़ा दिया गया है. अब एक बार फिर कुंबले और कोहली के बीच तकरार की खबरें आयीं हैं ऐसे में लगता नहीं कि कुंबले ज्यादा दिनों तक टीम के कोच रह पायेंगे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद की खबरें आ रही थीं. जिसे सुलझाने का प्रयास बीसीसीआई की ओर से भी किया गया. लेकिन अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि इनके संबंधों में सुधार नहीं होने वाला है. हालांकि इन दोनों के बीच विवाद है इस बात की पुष्टि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बयानों से भी स्पष्ट होता है, जिसमें उन्होंने यह बात स्वीकारी थी कि विवाद स्वाभाविक है, दोनों अलग-अलग पीढ़ी के नेता हैं और भिन्न परिस्थितियों में खेले हैं, ऐसे में मतभेद होना आम बात है.

Next Article

Exit mobile version