नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 18 जून को भारत को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे भारत की नंबर एक बल्लेबाजी आक्रमण ध्वस्त हो गयी और पूरी टीम मात्र 158 रन बनाकर ढह गयी.
इस खराब प्रदर्शन के बाद जहां टीम इंडिया की आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी ओर एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसकी चर्चा और उसके शानदार प्रदर्शन की तारीफ हो रही है. जी, हां, वो कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या हैं. पंड्या ही वो खिलाड़ी हैं जिसने पाकिस्तान के खिलाफ अकेला मोरचा खोल रखा था और पाक गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेली. पंड्या ने महज 43 गेंद पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली.
🎥🇮🇳 The @BCCI scorecard didn't make for pretty reading, except for @hardikpandya7's blistering lone hand 76 off 43 deliveries #PAKvIND #CT17 pic.twitter.com/iI2u0LNWOM
— ICC (@ICC) June 18, 2017