चैंपियंस ट्राॅफी में पाक की जीत के बाद जश्न में गोलीबारी, 15 वर्ष के लड़के की मौत

कराची : ‘पापा, मुझे गोली लग गयी है, ‘पंद्रह बरस के हुसैन के ये आखिरी अल्फाज थे जिसे चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद उन्मादी जश्न में हुई गोलीबारी में गोली लग गयी. जिस समय पूरा पाकिस्तान जीत के खुमार में डूबा था, सैयद हुसैन रजा जैदी यहां जिन्ना पोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:58 PM

कराची : ‘पापा, मुझे गोली लग गयी है, ‘पंद्रह बरस के हुसैन के ये आखिरी अल्फाज थे जिसे चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद उन्मादी जश्न में हुई गोलीबारी में गोली लग गयी. जिस समय पूरा पाकिस्तान जीत के खुमार में डूबा था, सैयद हुसैन रजा जैदी यहां जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में जिंदगी के लिए जूझ रहा था. सैयद काजिम रजा जैदी के परिवार के लिए जीत का जश्न मातम में बदल गया, क्योंकि जश्न के उन्माद में चली गोली उनके बड़े बेटे हुसैन की जिंदगी ले गयी. यह अकेली ऐसी घटना नहीं है, बल्कि देश के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाओं में लोगों के घायल होने की खबरें हैं.

कराची में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये, जबकि खायबर पख्तूनख्वा में हवाई गोलीबारी में लोगों के घायल होने की खबर है. हुसैन उस समय अपने मकान की बालकनी में खड़ा होकर आतिशबाजी देख रहा था. उसने अपने वालिद से कहा, ‘पापा कुछ लोग पाकिस्तान के चैंपियन बनने पर गोलियां चला रहे हैं. ‘काजिम ने अपने बेटे को भीतर आने को कहा और जैसे ही हुसैन भीतर आया, वह चीखते हुए बोला, ‘पापा , मुझे गोली लग गयी. ‘ हुसैन के चाचा सैयद हसन रजा जैदी ने कहा कि यह उसके आखिरी शब्द थे. हुसैन के माता-पिता उसे लेकर जेपीएमसी गये, लेकिन तब तक बहुत खून बह चुका था. उसने रात दो बजे आखिरी सांस ली.

Next Article

Exit mobile version