कुंबले के इस्तीफे के पीछे कई और हैं कारण
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ कथित बहुचचर्ति मतभेदों के बीच मंगलवार को अपना पद छोड़ दिया. और इस तरह से उनके सफल कार्यकाल का कडवा अंत हुआ. कुंबले ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत कराया जिसने बाद में संक्षिप्त बयान में इस […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ कथित बहुचचर्ति मतभेदों के बीच मंगलवार को अपना पद छोड़ दिया. और इस तरह से उनके सफल कार्यकाल का कडवा अंत हुआ. कुंबले ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत कराया जिसने बाद में संक्षिप्त बयान में इस पूर्व कप्तान के त्याग पत्र की पुष्टि की.
कुंबले के इस्तीफा के पीछे विराट कोहली के साथ विवाद को प्रमुख रूप से कारण माना जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद उनके इस्तीफे के पीछे कई और भी कारण हैं. आइये जानतें हैं कि कुंबले ने और किस कारण से कोच पद से इस्तीफा दिया.
1. कुंबले ने टीम को दिलायी सफलता, पर कोच की सख्ती पसंद नहीं आयी क्रिकेटरों को : कुंबले ने टीम को सफलता, दिलायी, लेकिन अनुशासन को लेकर काफी सख्त थे. प्रैक्टिस में खिलाड़ियों को लताड़ भी लगा चुके थे. गर्लफ्रेंड, पत्नियों के जाने के भी खिलाफ थे.
2. कुंबले के नाम पर खुल कर विरोध करने लगे थे विराट
3. कोच के तौर पर पूर्व निदेशक शास्त्री हैं विराट की पसंद
4. चैंपियंस ट्रॉफी तक था करार, कोच एक साल के लिए बने थे.
5. बीसीसीआइ में कुंबले का तरफदारी करनेवाला किसी का नहीं होना.