कुंबले के खिलाफ विद्रोह करने वाले को कर देना चाहिए टीम से बाहर : बिशन सिंह बेदी
नयी दिल्ली : विराट कोहली के साथ विवाद के बाद मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कल अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कुंबले ने ऐसे समय में पद से इस्तीफा दिया है जब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच वनडे और एक टी-20 मैच की श्रृंखला खेली जानी है. इधर कुंबले के इस्तीफे […]
नयी दिल्ली : विराट कोहली के साथ विवाद के बाद मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कल अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कुंबले ने ऐसे समय में पद से इस्तीफा दिया है जब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच वनडे और एक टी-20 मैच की श्रृंखला खेली जानी है.
इधर कुंबले के इस्तीफे के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, ‘ ‘जिसने भी भारत के महान खिलाडी अनिल कुंबले के खिलाफ विद्रोह किया उसे बाहर कर देना चाहिए. निश्चित तौर पर इससे भारतीय क्रिकेट को नुकसान हुआ है.
बेदी ने कहा, कोहली को काबू में रखने के लिये दमदार कोच की जरुरत
‘पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपडा ने कहा कि स्थिति से बेहतर तरीके से निबटा जा सकता था. उन्होंने कहा, ‘यह (कोच चयन प्रक्रिया) चैंपियन्स ट्रॉफी से ठीक पहले नहीं बल्कि घरेलू सत्र के बाद होनी चाहिये थी. इससे बेहतर तरीके से निबटाया जाना चाहिये था. ‘
इस बीच बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने भारतीय टीम को दी गयी कुंबले की सेवाओं के लिये उनका आभार व्यक्त किया. चौधरी ने कहा, ‘हम टीम में अनिल कुंबले के बहुमूल्य योगदान के लिये उनका आभार व्यक्त करते हैं. उनके रहते हुए टीम नंबर एक टेस्ट टीम बनी. भारतीय क्रिकेट को विभिन्न क्षमताओं में उनकी योगदान की जरुरत है. उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं. ‘