नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की करारी हार के बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी चर्चा में आ गये हैं. फाइनल मुकाबले में टीम को जब रन की जरूरत थी जब धौनी महज 4 रन पर अपना विकेट पाकिस्तानी गेंदबाजों को आसानी से दे दिया.
अब इसके बाद टीम के अन्य खिलाडियों के साथ-साथ धौनी को भी निशाना बनाया जा रहा है. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि विश्व कप 2019 को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए अब निर्णय लेन का समय आ गया है और इनमें महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह की टीम में भूमिका पर फैसला करना भी शामिल है.
द्रविड़ से जब युवराज और धौनी के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ताओं और प्रबंधन को इस पर फैसला करना होगा. उन्हें बताना होगा कि भारतीय क्रिकेट के लिए उनके दिमाग में क्या खाका है और वे अगले दो वर्षों में इन दोनों क्रिकेटरों की क्या भूमिका समझते हैं. क्या इन दोनों के लिए कोई स्थान है? क्या इनमें से केवल एक के लिए जगह है?’
उन्होंने कहा, ‘क्या आप एक साल में या छह महीने में इसका आकलन करना चाहते हो? इन दोनों खिलाड़ियों पर फैसला करने से पहले क्या आप उपलब्ध प्रतिभा पर गौर करना चाहते हो और देखना चाहते हो कि किस तरह का प्रदर्शन करते हैं?’
द्रविड़ ने हालांकि उम्मीद जतायी कि युवा खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी. द्रविड़ ने कहा, ‘उन्होंने मजबूत टीम के साथ वेस्टइंडीज जाने का फैसला किया है. मुझे वास्तव में विश्वास है कि वे अंतिम एकादश में बदलाव करना चाहेंगे और अधिक खिलाड़ियों को मौका देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप ऐसा नहीं करते तो अचानक आप इस स्थिति में नहीं आना चाहोगे जो आप कहोगे कि हमने लोगों को मौके नहीं दिये और हमारे पास यही आजमाये हुए खिलाड़ी हैं. द्रविड़ ने कहा, ‘बेहतर स्थिति यही होगी कि, ‘ हमने सबको आजमा लिया है, लेकिन हमारा मानना है कि युवी और धौनी अब भी फिट हैं और वे अच्छा खेल रहे हैं और वे ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी टीम को आगे बढ़ सकते हैं.