चैंपियंस ट्रॉफी की जगह हो सकता है दो टी-20 विश्व कप

लंदन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगली बार भारत की मेजबानी में होनेवाली चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म करके उसकी जगह चार साल के अंतराल में दो टी-20 विश्व कप के आयोजन पर विचार कर रहा है.आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारत को 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 2:09 PM

लंदन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगली बार भारत की मेजबानी में होनेवाली चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म करके उसकी जगह चार साल के अंतराल में दो टी-20 विश्व कप के आयोजन पर विचार कर रहा है.आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

भारत को 2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार मिले हैं. रविवार को फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा कर खिताब जीता. टूर्नामेंट की अपार सफलता के बावजूद रिचर्डसन ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि अगली चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में हो. इस मसले पर आइसीसी की सालाना कांफ्रेंस में इस सप्ताह बात की जायेगी.

बड़ा सवाल : कौन बनेगा कोच, सहवाग को‍ मिलेगा मौका या फिर…

रिचर्डसन ने आइसीसी की सालाना कांफ्रेंस से पहले फोन पर पत्रकारों से कहा कि हम अपने वैश्विक टूर्नामेंटों के बीच अंतर रखना चाहते हैं, ताकि दर्शकों की रुचि बनी रहे. फिलहाल अगली चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में भारत में होनी है.

Next Article

Exit mobile version