23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन-सौरव-लक्ष्मण की क्या जरूरत, खुद कोच चुन लें विराट कोहली : गावस्कर

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनिल कुंबले विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ कप्तान की पसंद-नापसंद से ही कोच की नियुक्ति होनी है तो फिर क्रिकेट सलाहकार समिति की […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनिल कुंबले विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ कप्तान की पसंद-नापसंद से ही कोच की नियुक्ति होनी है तो फिर क्रिकेट सलाहकार समिति की क्या जरूरत है. वे खुद ही तय कर लें कि कोच कौन होगा और कौन नहीं, बेवजह समय की बर्बादी हो रही है.

नया खुलासा : दिसंबर के बाद से कोहली-कुंबले में बंद थी बातचीत

ज्ञात हो कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद के बाद सलाहकार समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों से अलग-अलग मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने यह सलाह दी थी कि अनिल कुंबले को ही कोच बने रहना चाहिए, लेकिन विराट कोहली ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. विराट के इस रवैये से कई पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं, गावस्कर ने भी इस विवाद में कुंबले का साथ दिया था और उनके पक्ष में बयान दिया है.
अनिल कुंबले ने इस्तीफा देने के बाद यह स्वीकार किया था भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने का कारण कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद थे और उन्होंने दावा किया कि गलतफहमी सुलझाने के प्रयास के बावजूद उनकी साझेदारी अस्थिर हो गयी थी. बीसीसीआई को भेजे इस्तीफा पत्र में 46 साल के पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले ने कहा है कि वह उस समय स्तब्ध रह गए थे जब उन्हें उनकी कोचिंग शैली को लेकर कोहली की आपत्ति के बारे में बताया गया था.
कुंबले ने इस्तीफा पत्र में लिखा, ‘ ‘कल पहली बार बीसीसीआई ने मुझे बताया कि कप्तान को मेरी शैली और मुख्य कोच के रूप में बरकरार रहने को लेकर आपत्ति है. मैं हैरान था क्योंकि मैंने हमेशा कप्तान और कोच की भूमिका के बीच की सीमाओं का सम्मान किया है. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘बीसीसीआई ने हालांकि कप्तान और मेरे बीच गलतफहमी को दूर करने का प्रयास किया लेकिन यह स्पष्ट हो गया था कि साझेदारी अस्थिर हो गयी है और इसलिए मेरा मानना था कि यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ है कि मैं आगे बढ़ जाऊं ‘

कुंबले ने कोहली के साथ बढ़े मतभेद को बताया इस्तीफे का कारण

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को यह आभास था कि टीम में सब कुछ सही नहीं चल रहा है लेकिन जब उन्हें पता चला कि कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले ‘पिछले छह महीनों ‘ से आपस में बात नहीं कर रहे थे तो वे भी हैरान रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें