कुंबले के इस्तीफे के बाद पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर विराट कोहली
नयी दिल्ली : टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और एक मात्र टी-20 मैच की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. लेकिन उससे पहले जो घटना क्रम चल रहा है वो भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली के लिए सही नहीं लग रहा है. दरअसल टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने कप्तान […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और एक मात्र टी-20 मैच की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. लेकिन उससे पहले जो घटना क्रम चल रहा है वो भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली के लिए सही नहीं लग रहा है.
दरअसल टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ खटपट के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने कोहली के साथ अपने मतभेद को स्वीकार कर लिया है और ट्वीट कर बताया कि कोहली को उनके काम करने के तरीका से एतराज था. और यही कारण है कि उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआइ को सौंप दिया. जबकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि कुंबले को वेस्टइंडीज दौरे तक कोच पद पर रखा जाएगा.
India are losing a Great man in @anilkumble1074 … realty hope he stays in some role …. far too good a bloke to lose … #India
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 20, 2017
If there's more intelligent/committed Crkt analyser than @anilkumble1074 on Indn horizon V r ignorant really!BCCI's tainted bosses laughing?
— Bishan Bedi (@BishanBedi) June 20, 2017
Sad to hear @anilkumble1074 that you have stepped down! Best wishes to you and your family on your future endeavours champ!
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) June 20, 2017