दूसरी बार बेटी के पिता बने गौतम गंभीर, ट्वीट पर साझा की अनोखी तसवीर

नयी दिल्ली : टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर गौतम गंभीर के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं. जी हां, गौतम गंभीर दूसरी बार पिता बन गये हैं. उनकी पत्नी नताश ने कल बेटी को जन्‍म दिया. इससे पहले भी गंभीर को एक बेटी हुई थी.... गौतम गंभीर की बड़ी बेटी को जन्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 11:26 AM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर गौतम गंभीर के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं. जी हां, गौतम गंभीर दूसरी बार पिता बन गये हैं. उनकी पत्नी नताश ने कल बेटी को जन्‍म दिया. इससे पहले भी गंभीर को एक बेटी हुई थी.

गौतम गंभीर की बड़ी बेटी को जन्‍म 2014 में हुआ था. चार डोमेस्टिक मैचों का प्रतिबंध प्रतिबंध झेल रहे गौतम गंभीर के लिए बेटी का जन्‍म बड़ी खुशी लेकर आया है. गौतम गंभीर ने बेटी के जन्‍म की जानकारी सोशल मीडिया में तसवीर साझा कर दी है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी दोनों बेटियों की तसवीर साझा की है जिसमें गौतम की बड़ी बेटी अपनी छोटी बहन को गोद में उठाये हुए हैं. गौरतलब हो कि शानदार खेल के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं.

अलगाववादी नेता मीरवाइज से भिड़े गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने निभायी अपनी नागरिक जिम्मेदारी

गौतम गंभीर के नाम एक खास रिकॉर्ड, सचिन-गावस्‍कर भी रह गये पीछे