चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार की भविष्यवाणी कर चुके थे धौनी
नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह पराजित किया, हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि भारत जीत जायेगा. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की इस जीत की भविष्यवाणी महेंद्र सिंह धौनी ने बहुत पहले ही कर दी थी. सोशल मीडिया में Anger Banger फेसबुक आईडी […]
नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह पराजित किया, हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि भारत जीत जायेगा. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की इस जीत की भविष्यवाणी महेंद्र सिंह धौनी ने बहुत पहले ही कर दी थी. सोशल मीडिया में Anger Banger फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें धौनी यह कहते दिख रहे हैं कि हम इतनी जीत दर्ज कर चुके हैं कि अब हमारा हारना तय है. अगर लगातार 11 मैच जीत चुके हैं, तो हम हारेंगे भी, क्योंकि वे अब जीतेंगे.
धौनी इस वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि हम लगातार अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन इस तरह का प्रदर्शन हमेशा नहीं हो सकता, एक समय के बाद हारने वाला भी जीतता है और जीतने वाला भी हारता है, तो अब हम हारेंगे. गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, जबकि फाइनल मैच में टीम हार गयी थी.
कुंबले विवाद के बीच कल टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से
कुंबले विवाद के बीच कल टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से