13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान-आयरलैंड को आइसीसी ने दिया पूर्ण टेस्ट टीम का दर्जा

लंदन : आइसीसी की सालाना बैठक में गुरुवारको क्रिकेट की दुनिया में अहम फैसले लिये गये जिसमें अफगानिस्तान को ‘पूर्ण सदस्य’ बनाने की पुष्टि की गयी, जिससे उसे आयरलैंड के साथ क्रमश: 11वें और 12वें देश के रूप में टेस्ट दर्जा दिया गया. अफगानिस्तान ने हाल के दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और […]

लंदन : आइसीसी की सालाना बैठक में गुरुवारको क्रिकेट की दुनिया में अहम फैसले लिये गये जिसमें अफगानिस्तान को ‘पूर्ण सदस्य’ बनाने की पुष्टि की गयी, जिससे उसे आयरलैंड के साथ क्रमश: 11वें और 12वें देश के रूप में टेस्ट दर्जा दिया गया. अफगानिस्तान ने हाल के दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके मुख्य लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 फ्रेंचाइजी लीग जैसे आइपीएल में शानदार खेल दिखाया है. हाल में उन्होंने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हरा कर 1-1 से बराबरी हासिल की.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी शफिक स्टैनिकजई ने आइसीसी बोर्ड सदस्यों को शुक्रिया करते हुए कहा, ‘अफगानिस्तान जैसे देश के लिए यह शानदार उपलब्धि है, पूरा देश इसका जश्न मनायेगा. यह ईद की सबसे अच्छी भेंट है.’ आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘मैं अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम को पूर्ण सदस्य का दर्जा हासिल करने के लिए बधाई देना चाहूंगा जो उनके मैदान और बाहर के सुधरे हुए प्रदर्शन की बदौलत ही हो सका.’

बैठक में लिये गये कई और निर्णय

इसके अलावा बैठक में आइसीसी ने शशांक मनोहर की अनुपस्थिति में एक उपाध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया गया जो चेयरमैन शशांक मनोहर की जिम्मेदारी संभालेगा जब वह ऐसा करने में अक्षम होंगे. बैठकमें बीसीसीआइ को राजस्व के तौर पर 40 करोड़ 50 लाख डाॅलर देने का भी निर्णय लिया गया, जो पूर्ण सदस्यों को मिलनेवाली राशि का सबसे अधिक 22.8 प्रतिशत हिस्सा है. इसके अलावा आइसीसी बोर्ड में स्वतंत्र महिला निदेशक को रखनेका निर्णया लिया गया जिसे मतदान का पूर्ण अधिकार हासिल होगा. बैठक में एफिलिएट सदस्यता हटानेका निर्णय लिया गया. अब केवल पूर्ण और एसोसिएट सदस्यता बरकरार रहेगी. पहले के सभी एफिलिएट सदस्य वर्ग अब एसोसिएट सदस्य बन जायेंगे. प्रत्येक बोर्ड सदस्य के समान वोट होंगे, जिसमें पूर्ण सदस्य और एसोसिएट सदस्यों के निदेशक तथा स्वतंत्र चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक भी शामिल होंगे. भविष्य में एसोसिएट सदस्यों के चेयरमैन को किसी भी सदस्य बोर्ड से स्वतंत्र रहना जरूरी होगा. आइसीसी की पूर्ण परिषद ने यूएसएसीए को सर्वसम्मति से बाहर करने का फैसला लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें