INDvsWI LIVE : वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, IND 189-3 (38.0)

पोर्ट आफ स्पेन : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर करते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया है. सभी पारियो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 6:46 PM

पोर्ट आफ स्पेन : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर करते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया है. सभी पारियो में ओपनिंग का मौका आंजिक्‍य रहाणे को मिलेगा.

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले ही कहा था कि अजिंक्य रहाणे शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे. रोहित ने हाल में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्राफी में धवन के साथ पारी की शुरुआत की थी.

इस फैसले का मतलब है कि युवा ऋषभ पंत को मध्यक्रम में अपनी बारी का इंतजार करना होगा. जब सलामी जोड़ी के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा, ‘हमारे पास अजिंक्य है जो चैम्पियंस ट्राफी में हमारे बैक-अप ओपनर थे. वह निश्चित रूप से वेस्टइंडीज सीरीज में शिखर धवन के साथ शुरुआत करेगा. उसने सलामी बल्लेबाज के स्थान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.’

Next Article

Exit mobile version