18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंबले-कोहली विवाद पर बोले विनोद राय, ड्रेसिंग रुम के अंदर न झांके मीडिया, कुंबले बेहतरीन कोच

मुंबई : प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय कोच के तौर पर अनिल कुंबले की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतरीन रहे और हम सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय टीम में एकजुटता रहे. कुंबले का भारतीय टीम के कोच के तौर पर कार्यकाल कड़वाहट के साथ खत्म हुआ क्योंकि उन्होंने […]

मुंबई : प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय कोच के तौर पर अनिल कुंबले की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहतरीन रहे और हम सुनिश्चित करेंगे कि भारतीय टीम में एकजुटता रहे. कुंबले का भारतीय टीम के कोच के तौर पर कार्यकाल कड़वाहट के साथ खत्म हुआ क्योंकि उन्होंने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया कि कप्तान विराट कोहली को उनके काम करने के तरीके से आपत्ति थी.

राय ने हालांकि कोहली और कुंबले के बीच मतभेद की खबरों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. उन्होंने सीओए की बैठक के बाद कहा, ‘ ‘अगर दो व्यक्तियों को चौबीसों घंटे सातों दिन एक साथ रखा जाता है तो पेशेवर राय में मतभेद हो सकता है, इसमें कोई दो राय नहीं है? उनका अनुबंध एक साल के लिए था, इस कार्यकाल में अलग राय थीं, पेशेवर मुद्दे थे. वह काफी परिपक्व व्यक्ति हैं, उन्होंने यह फैसला किया कि चलो बस बहुत हो गया.

कुंबले ने की थी कप्‍तान की कमाई के 60 % हिस्‍से की मांग, दस्तावेज से हुआ बड़ा खुलासा

कप्तान को ही मैदान पर खेलना है, क्या आखिरकार ऐसा नहीं है? ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘कुंबले की भूमिका पूरी तरह से त्रुटिहीन थी. उन्होंने बतौर कोच बेहतरीन काम किया. हम इतने ही पेशेवर के साथ रहेंगे जो पूरी तरह से पेशेवर हो ताकि सुनिश्चित हो कि भले ही यह कप्तान हो या मैनेजर, टीम में सांमजस्य होना चाहिए. ‘ ‘

कुंबले के इस्तीफे पर बोले गांगुली, इस्तीफा देना उनका निजी फैसला

राय ने कहा, ‘ ‘कोच-कप्तान मुद्दे पर चर्चा के लिए क्या बचा है? सुनिये, अनिल कुंबले का क्या बयान था, किसी भी बयान पर मत जाइये. भारतीय मीडिया के बारे में एक अच्छी चीज यह है कि भारतीय मीडिया घरों, बैडरुम के अंदर नहीं झांकती इसलिये कृप्या करके ड्रेसिंग रुम के अंदर मत झांकिये.’ ‘

कुंबले विवाद पर बोले कोहली, मैं ड्रेसिंग रूम की जानकारी का खुलासा नहीं करूंगा

कुंबले के इस्तीफे के बाद पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर विराट कोहली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें