भारत की रन बरसा में डूबा वेस्टइंडीज, 105 रन की विशाल जीत, चमके रहाणे-कोहली
पोर्ट ऑफ स्पेन : अजिंक्य रहाणे के शतक से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 105 रन से हरा दिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन का विशाल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 26, 2017 7:24 AM
पोर्ट ऑफ स्पेन : अजिंक्य रहाणे के शतक से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 105 रन से हरा दिया और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन की बना पायी. भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे बारिश के धुल गया.
बारिश के कारण मैच लगभग दो घंटे के विलंब से शुरू हुआ जिसके कारण इसे 43 ओवर का कर दिया गया. मैच शुरू होने पर भारतीय बल्लेबाजों ने रन वर्षा की. रहाणे ने 104 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेलने के अलावा शिखर धवन (63) के साथ पहले विकेट के लिए 114 जबकि कप्तान विराट कोहली (87) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की.
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने एक बार फिर टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इसी मैदान पर रद्द हुए पहले वनडे में भारत के लिए शतकीय साझेदारी करने वाली धवन और रहाणे की जोड़ी ने एक बार फिर टीम को शतकीय शुरुआत दिलाई. रहाणे ने अल्जारी जोसेफ पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का भी जड़ा. धवन ने होल्डर पर लगातार दो चौके मारे और फिर वेस्टइंडीज के कप्तान के ओवर में तीन चौकों के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने रहाणे के साथ लगातार छठी पारी में 50 या इससे अधिक रन की साझेदारी की.
धवन ने जोसेफ के ओवर में भी तीन चौके मारे. रहाणे हालांकि 28 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब एश्ले नर्स की गेंद पर होल्डर ने मिडविकेट पर उनका मुश्किल कैच टपका दिया. धवन ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू पर एक रन के साथ 49 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. धवन और रहाणे ने 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. पिछली छह पारियों में दोनों के बीच यह चौथी शतकीय साझेदारी है.
धवन हालांकि आफ स्पिनर नर्स की गेंद को आगे बढकर खेलने के प्रयास में चूक गए और विकेटकीपर शाई होप ने उन्हें स्टंप कर दिया. उन्होंने 59 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके मारे. रहाणे को इसके बाद कप्तान कोहली के रुप में उम्दा जोडीदार मिला. रहाणे ने मिगुएल कमिंस पर चौके के साथ 56 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर बिशू पर भी लगातार दो चौके लगाए. उन्होंने कमिंस की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका भी मारा.
अच्छी फार्म में चल रहे रहाणे को स्ट्राइक का पूरा मौका देने वाले कोहली ने बिशू पर लगातार दो चौके मारे और फिर रहाणे के साथ मिलकर 32वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया. रहाणे ने कमिंस पर चौके के साथ 102 गेंद में तीसरा एकदिवसीय शतक पूरा किया। वह हालांकि इसी ओवर में बोल्ड हो गए. कोहली ने अगले ओवर में जोसेफ पर छक्का जड़ा. हादर्कि पंड्या :04: को नोबाल पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसी ओवर में कमिंस को कैच दे बैठे.
कोहली ने कमिंस की गेंद पर एक रन के साथ 49 गेंद में अपना 43वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा और भारत का स्कोर 38वें ओवर में 250 रन के पार पहुंचाया. युवराज सिंह ने 10 गेंद में 14 रन बनाने के बाद होल्डर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया.
कोहली ने जोसेफ और होल्डर पर छक्के जड़े. वह हालांकि 42वें ओवर में जोसेफ की गेंद पर नर्स को कैच दे बैठे. उन्होंने 66 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके मारे. महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 13) ने पारी के अंतिम ओवर में होल्डर पर चौके के साथ टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. इसी ओवर में दो बीमर फेंकने के लिए होल्डर को गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया जिसके बाद ओवर की अंतिम गेंद जोनाथन कार्टर ने फेंकी. केदार जाधव ने भी नाबाद 13 रन बनाए. भारत ने अंतिम सात ओवर में 80 रन बटोरे. वेस्टइंडीज की ओर से जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 73 रन देकर दो विकेट चटकाए.