Loading election data...

बीसीसीआई का एसजीएम आज, कुंबले के इस्तीफे पर हो सकती है चर्चा

मुंबई : अनिल कुंबले का मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने का मुद्दा आज होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में उठ सकता है जिसमें मुख्य एजेंडा ‘एक राज्य, एक मत ‘ और पांच सदस्यीय चयन समिति की बहाली होगी.कुंबले का मुद्दा हालांकि एसजीएम का एजेंडा नहीं है लेकिन सदस्यों द्वारा इसे उठाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 10:08 AM

मुंबई : अनिल कुंबले का मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने का मुद्दा आज होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में उठ सकता है जिसमें मुख्य एजेंडा ‘एक राज्य, एक मत ‘ और पांच सदस्यीय चयन समिति की बहाली होगी.कुंबले का मुद्दा हालांकि एसजीएम का एजेंडा नहीं है लेकिन सदस्यों द्वारा इसे उठाये जाने की संभावना है. एक राज्य इकाई के अधिकारी ने कहा, ‘ ‘सदस्य इसमें कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से पूछ सकते हैं कि किन परिस्थितियों ने अनिल कुंबले को मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया.

‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘इसका एजेंडा होना हमेशा जरूरी नहीं है. कुछ मुद्दे बैठक के अध्यक्ष की अनुमति से उठाये जा सकते हैं. ‘ ‘ राज्य इकाइयों ने आज दो बैच में सीओए से मुलाकात की. लोढ़ा समिति सिफारिशों से संबंधित मुद्दों पर एक बार चर्चा की गयी. पता चला कि सभी राज्य इकाइयों का ‘एक राज्य एक मत ‘ के मुद्दे पर रुख समान ही है. उम्मीद है कि यह फैसला किया जायेगा कि नये सदस्यों को तो शामिल किया जाना चाहिए, इसके अलावा मुंबई, विदर्भ, सौराष्ट्र और बड़ौदा भी अपने मत देने का अधिकार नहीं गंवायें.

अन्य मुद्दों में पांच सदस्यीय चयन समिति की बहाली शामिल है क्योंकि घरेलू मैचों पर नजर रखना तीन सदस्यों के लिए असंभव होगा. जतिन परांजपे और गगन खोड़ा को टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से पैनल से हटा दिया गया था. ‘तीन साल का ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) ‘ एक और मुद्दा है. अगर इसे लागू किया जाता है तो बंगाल क्रिकेट संघ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को ब्रेक लेने के लिए जाना पड़ेगा.
कुछ सदस्यों जैसे बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और सचिव निरंजन शाह के लिए 70 साल की उम्र की पांबदी एक मुद्दा है.
बल्कि श्रीनिवासन सीओए के साथ पहले बैच की बैठक के दौरान उपस्थित थे.अधिकारी ने कहा, ‘ ‘विनोद राय ने हमें बताया कि आम सभा बीसीसीआई में शीर्ष सभा है और उन्हें उम्मीद है कि विशेष आम बैठक में सही कदम उठाये जायेंगे. श्रीनिवासन भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने सिर्फ चर्चा सुनी. ‘ ‘ अधिकारी ने कहा, ‘ ‘श्रीनिवासन ने कहा कि अगर उन्हें अपने विचार रखने होंगे तो वह ऐसा उचित मंच पर ही करेंगे. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version