नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी हार और फिर उसके बाद मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ विवाद को लेकर भले ही कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है. उन्हें पूर्व क्रिकेटरों के साथ-साथ कई समर्थकों के उलाहने झेलने पड़े हैं. लेकिन इसके बाद भी कोहली की लोकप्रियता में थोड़ी भी कमी नहीं आयी है.
इसका साफ उदाहरण है सोशल मीडिया. जी हां, सोशल मीडिया फेसबुक में विराट कोहली ने बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है और लंबी छलांग लगा ली है. कोहली अब फ्रेंड के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही पीछे रह गये हैं. विराट कोहली फेसबुक में सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. उनसे आगे अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रह गये हैं.