पीएम मोदी के बाद फेसबुक में सबसे लोकप्रिय हैं विराट कोहली, फॉलोवर्स की संख्‍या 3.5 करोड़ के पार

नयी दिल्‍ली : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्‍तान के हाथों करारी हार और फिर उसके बाद मुख्‍य कोच अनिल कुंबले के साथ विवाद को लेकर भले ही कप्‍तान विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है. उन्‍हें पूर्व क्रिकेटरों के साथ-साथ कई समर्थकों के उलाहने झेलने पड़े हैं. लेकिन इसके बाद भी कोहली की लोकप्रियता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 12:17 PM

नयी दिल्‍ली : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्‍तान के हाथों करारी हार और फिर उसके बाद मुख्‍य कोच अनिल कुंबले के साथ विवाद को लेकर भले ही कप्‍तान विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है. उन्‍हें पूर्व क्रिकेटरों के साथ-साथ कई समर्थकों के उलाहने झेलने पड़े हैं. लेकिन इसके बाद भी कोहली की लोकप्रियता में थोड़ी भी कमी नहीं आयी है.

इसका साफ उदाहरण है सोशल मीडिया. जी हां, सोशल मीडिया फेसबुक में विराट कोहली ने बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान को पीछे छोड़ दिया है और लंबी छलांग लगा ली है. कोहली अब फ्रेंड के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही पीछे रह गये हैं. विराट कोहली फेसबुक में सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. उनसे आगे अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रह गये हैं.

क्रीज पर कुछ यूं उतरे युवराज, कि लोग देख रह गये हैरान…

कप्‍तान विराट कोहली इसके लिए अपने समर्थकों को धन्‍यवाद भी कहा है. कोहली को अब तक फेसबुक पर 3 करोड़ 57 लाख 36 हजार 759 फॉलोवर्स हैं. जो की सलमान खान से 6 लाख ज्‍यादा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेसबुक में 4 करोड़ 22 लाख 98 हजार 246 लोग फॉलो करते हैं.

Next Article

Exit mobile version