23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंबले-कोहली मतभेद को मैच्योरिटी के साथ सुलझाया जाना चाहिए था: गांगुली

कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में हुए मतभेद को परिपक्व तरीके से निपटाया जाना चाहिए था.क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों में से एक के पास कोच […]

कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में हुए मतभेद को परिपक्व तरीके से निपटाया जाना चाहिए था.क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों में से एक के पास कोच चुनने का अधिकार है.

गांगुली ने कहा, ‘ ‘कुंबले और कोहली के बीच मामले को बेहतर तरीके से निपटाया जाना चाहिए. इसे उचित तरीके से निपटाया जाना चाहिए था. ‘ ‘ भारतीय कोच की नियुक्ति ने एक नया मोड़ ले लिया है क्योंकि टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भी इस पद के लिए आवेदन भरने का फैसला किया है और वह इस दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं जबकि कुंबले को उन पर तरजीह देकर कोच बनाया गया था.

शास्त्री ने खुले आम गांगुली को उन्हें बाहर करने का जिम्मेदार ठहराया था. गांगुली ने इस पर कहा, ‘ ‘हर किसी को आवेदन भरने का अधिकार है. हम देखेंगे. मैं भी आवेदन कर सकता था, अगर मैं प्रशासक नहीं होता. ‘ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें