Loading election data...

कुंबले-कोहली मतभेद को मैच्योरिटी के साथ सुलझाया जाना चाहिए था: गांगुली

कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में हुए मतभेद को परिपक्व तरीके से निपटाया जाना चाहिए था.क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों में से एक के पास कोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 10:21 AM

कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में हुए मतभेद को परिपक्व तरीके से निपटाया जाना चाहिए था.क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों में से एक के पास कोच चुनने का अधिकार है.

गांगुली ने कहा, ‘ ‘कुंबले और कोहली के बीच मामले को बेहतर तरीके से निपटाया जाना चाहिए. इसे उचित तरीके से निपटाया जाना चाहिए था. ‘ ‘ भारतीय कोच की नियुक्ति ने एक नया मोड़ ले लिया है क्योंकि टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भी इस पद के लिए आवेदन भरने का फैसला किया है और वह इस दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं जबकि कुंबले को उन पर तरजीह देकर कोच बनाया गया था.

शास्त्री ने खुले आम गांगुली को उन्हें बाहर करने का जिम्मेदार ठहराया था. गांगुली ने इस पर कहा, ‘ ‘हर किसी को आवेदन भरने का अधिकार है. हम देखेंगे. मैं भी आवेदन कर सकता था, अगर मैं प्रशासक नहीं होता. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version