#SimpleMantra : सहवाग ने पत्नी संग शेयर की तसवीर, कहा, ”वाइफ सुखी, लाइफ सुखी”
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज और नजफ गढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया ट्विटर पर अपनी पत्नी आरती के साथ एक अपनी तसवीर साझा की है. तसवीर के साथ उन्होंने लाइफ का मंत्र दिया है. उन्होंने लिखा, वाइफ सुखी, तो लाइफ सुखी. उन्होंने हैशटैग सिंपल मंत्रा […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज और नजफ गढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया ट्विटर पर अपनी पत्नी आरती के साथ एक अपनी तसवीर साझा की है. तसवीर के साथ उन्होंने लाइफ का मंत्र दिया है. उन्होंने लिखा, वाइफ सुखी, तो लाइफ सुखी. उन्होंने हैशटैग सिंपल मंत्रा के साथ अपना संदेश और तसवीर पोस्ट की.
इससे पहले भी उन्होंने कई बार अपनी पत्नी के साथ तसवीर साझा की और अनोखा टवीट किया. इससे पहले वीरू ने अपने ट्वीट में लिखा था- पत्नी अगर खुश हो तो जीवन में खुशियां रहतीं हैं. इसलिए मैं पत्नी को थियेटर लेकर गया, पत्नी फिल्म देखकर खुश हो रही थी और मैं भी खुश था. मतलब बीवी खुश और मैं भी खुश.
Wife Sukhi , Life Sukhi .#SimpleMantra pic.twitter.com/URmqjKaI7A
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 28, 2017