Loading election data...

Vivo ने आईपीएल के साथ अगले पांच साल के लिए 2,199 करोड़ रुपये का करार किया

नयी दिल्ली : कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने विवो द्वारा अगले पांच साल के लिए आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार 2,199 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद कहा कि कंपनी के लिए इस टी20 लीग से जुड़ाव काफी फायदेमंद रहा है. विवो को पेप्सी के जाने के बाद आईपीएल के पिछले दो सत्रों के लिए टाइटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 4:50 PM

नयी दिल्ली : कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने विवो द्वारा अगले पांच साल के लिए आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार 2,199 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद कहा कि कंपनी के लिए इस टी20 लीग से जुड़ाव काफी फायदेमंद रहा है. विवो को पेप्सी के जाने के बाद आईपीएल के पिछले दो सत्रों के लिए टाइटल प्रायोजक बनाया गया था, उसने कल पांच साल के लिए इसकी बोली अपने नाम की.

विवो ने पिछले अनुबंध के हिसाब से प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ रुपये के करीब दिया था लेकिन मौजूदा अनुबंध के हिसाब से बीसीसीआई को प्रत्येक वर्ष अब करीब 440 करोड़ रुपये का लाभ होगा. मुख्य प्रबंध अधिकारी विवेक झांग ने कहा, ‘ ‘आईपीएल के साथ अनुबंध हमारे ब्रांड के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ इसलिए इस मजबूत साझेदारी को जारी रखना स्वभाविक था. ‘ ‘ विवो ने मई में प्रो कबड्डी के लिए भी पांच साल का टाइटल प्रायोजन हासिल किया था. इसी महीने के अंत में कंपनी ने 2018 और 2022 विश्व कप के लिए फीफा के साथ भी करार किया.

Next Article

Exit mobile version