चटगांव : हालैंड के खिलाफ कल टी20 विश्व कप ग्रुप एक के सुपर टेन मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका धमाकेदार जीत दर्ज करके अपना नेट रनरेट बेहतर करना चाहेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ डेल स्टेन की करिश्माई गेंदबाजी के दम पर दो रन से जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका अब अपने नकारात्मक रनरेट : माइनस 0.075 : में सुधार कर सकता है.
एक जीत और एक हार के बाद दक्षिण अफ्रीका दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. कल का मैच जीतकर वह उपर पहुंच सकता है क्योकि शनिवार को उसका सामना इंग्लैंड से है. न्यूजीलैंड के भी दो अंक है लेकिन उसका रनरेट प्लस 0.276 है. श्रीलंका दो जीत के साथ शीर्ष पर है. दूसरे स्थान के लिये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में है.
दक्षिण अफ्रीका के पास संतुलित गेंदबाजी और बल्लेबाजी आक्रमण है. मोर्नी मोर्कल का फार्म हालांकि चिंता का सबब है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन ओवरों में 50 रन दिये. इससे स्टेन और लोंवाबो सोटसोबे पर दबाव बढ़ गया है.